दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के महान स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान की कोरोना से गई जान

प्रसिद्ध हाशिम खान के छोटे भाई आज़म खान को सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में से एक माना जाता था.

azam khan
azam khan

By

Published : Mar 30, 2020, 12:28 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 1:37 AM IST

कराची: पाकिस्तान के महान स्क्वाश खिलाड़ी आजम खान का लंदन में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से निधन हो गया. यह जानकारी उनके परिवार ने दी. वह 95 साल के थे.

साल 1959 से 1961 के बीच लगातार ब्रिटिश ओपन का खिताब जीतने वाले आजम का पिछले सप्ताह ही कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. शनिवार को लंदन के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया.

आज़म खान

प्रसिद्ध हाशिम खान के छोटे भाई आज़म खान को सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उन्होंने 1962 में चोट के चलते और अपने 14 वर्षीय बेटे की आकस्मिक मौत के कारण खेलना छोड़ दिया था.

हालांकि दो साल बाद वह अपनी चोट से उबर गए, लेकिन आजम ने तब कहा था कि वह अपने बेटे की मौत के गम से उबर नहीं सके.

पाकिस्तान में पेशावर के बाहर एक छोटे से गांव नवाकिले में जन्में आजम ब्रिटेन में 1956 में बस गए थे. नवाकिले गांव उनके भाइयों जहांगीर और जनशेर खान जैसे महान स्क्वैश चैंपियनों के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने 1962 में पहली बार सबसे अहम हार्डबॉल टूर्नमेंट यूएस ओपन भी जीता था.

आज़म खान

गौरतलब है की चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से अब तक दूनिया में 33000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सात लाख के ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है. इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव इटली, चीन और अमेरिका पर पड़ रहा है.

सिर्फ इटली में इस महामारी के कारण 10,770 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है. चीन में अब तक इस वायरस से 3300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में भी इसका प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिका में अब तक 2300 से अधिक मौतें इस वायरस की वजह से हो चुकी है. जबकि 1,32,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 1:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details