दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक में क्वॉलीफाई करने वाले पाकिस्तानी घुड़सवार ने अपने घोड़े का नाम रखा 'आजाद कश्मीर' - आजाद कश्मीर

ओलिंपिक 2020 में क्वॉलीफाई करने वाले पाकिस्तानी घुड़सवार उस्मान खान ने अपने घोड़े का नाम आजाद कश्मीर रखा है. उस्मान ने सीधे तौर पर कहा है कि वे अपने घोड़े का नाम नहीं बदलेंगे.

usman
usman

By

Published : Feb 10, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:21 PM IST

कराची: कश्मीर मुद्दे को बार-बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश करनेवाला पाकिस्तान अब खेल में भी इसे घसीट रहा है. वहां के एक घुड़सवार ने अपने घोड़े का नाम 'आजाद कश्मीर' रख लिया है और इसे बदलने से भी इनकार कर रहा है.

घुड़सवार का नाम उस्मान खान है. वे ओलिंपिक में क्वॉलीफाई करनेवाले पाकिस्तान के पहले घुड़सवार हैं. टोक्यो ओलिंपिक 2020 में वे इसी घोड़े पर रेस करने को तैयारी कर रहे हैं.

टोक्यो ओलंपिक का लोगो
उस्मान खान ने सीधे तौर पर कहा है कि वे अपने घोड़े का नाम बदलने नहीं जा रहे हैं. वे बोले कि ये उनके लिए बहुत छोटी सी बात है. खबरों के मुताबिक, भारतीय ओलिंपिक अधिकारियों की इसपर नजर है. कानूनी कार्यवाही की जा सकती है या नहीं इसपर राय ली जा रही है. दरअसल, ओलिंपिक खेलों में ऐथलीटों के विरोध दर्ज करने और राजनीतिक भाव भंगिमायें दिखाने पर रोक है.
उस्मान खान
अपने घोड़े के नाम पर सफाई देते हुए उस्मान ने कहा, 'ये बहुत छोटा सा मुद्दा है. मैं साफ कर दूं कि कश्मीर के ताजा हालातों से इसका कोई लेना देना नहीं है.'

ये भी पढ़े- जी साथियान ने हासिल किया बड़ा मुकाम, जापान की TT लीग खेलने वाले पहले भारतीय बने

38 साल के उस्मान फिलहाल ऑट्रेलिया में रहते हैं. उनके मुताबिक, घोड़े का नाम अप्रैल 2019 में रजिस्टर करवाया गया था. उस्मान बोले कि फिलहाल उन्हें स्पॉन्सर की तलाश है जो उन्हें और घोड़े को टोक्यो ओलिंपिक लेकर जा सके.

कैसे बदला घोड़े का नाम
उस्मान ने कहा कि घोड़े का नाम पहले 'हीयर टू स्टे' था जिसे उन्होंने उसे खरीदने के बाद बदल दिया था. उस्मान के मुताबिक, वे अपने सभी घोड़ों का नाम बदलते हैं.
उस्मान खान
इस घोड़े का नाम बदलने में उन्होंने करीब 70 हजार रुपये खर्च किए हैं. उस्मान ने 2014 और 2018 के एशियन गेम्स में भी क्वॉलीफाई किया था. लेकिन फंडिंग की कमी की वजह से वे वहां नहीं जा पाए थे.
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details