दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Womens IPL 2023 : भारत के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, टाली T20 लीग - आईपीएल 2023

महिला आईपीएल इस बार 2023 में होने वाले आईपीएल से पहले होने वाला है. इसके अलावा अगले महीने महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. महिला आईपीएल की तैयारियों को देखकर पाकिस्तान बौखला गया है और उसे मजबूरन अपनी महिला टी20 लीग को स्थगित करना पड़ा है.

Pakistan Womens t20 league postpond
पाकिस्तान ने टाली T20 लीग

By

Published : Jan 16, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 2:06 PM IST

नई दिल्ली:आईपीएल 2023 से पहले इस बार महिला आईपीएल खेला जाएगा. जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अगले महीने महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी होगी. महिला आईपीएल की तैयारियों को देखकर पाकिस्तान डर गया है और उसे अपनी महिला टी20 लीग को आगे टालने के लिए मजबूर होना पड़ा. पाकिस्तान महिला टी20 लीग का पहला सीजन पहले मार्च में आयोजित किया जाना था, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे अब मार्च की बजाय सितंबर में होने की संभावना जताई है. क्योकि, भारत में मार्च के महीने में महिला आईपीएल भी खेला जाएगा.

न्यू मैनेजमेंट का नया फैसला
रमीज राजा जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन थे, तब महिला टी20 लीग को लॉन्च किया गया था, लेकिन बीते दिनों पाकिस्तान में तख्ता ही पलट हो गया और रमीज राजा की जगह नजम सेठी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठ गए. अब पाकिस्तान के नए मैनेजमेंट ने महिला टी20 लीग को सितंबर में आयोजित करने का फैसला लिया है. पहले लीग में 4 ही टीम होने वाली थी और अब ऐसी भी खबरें आ रही है कि पहला सीजन 5 टीमों के साथ आयोजित किया जाएगा.

इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी राइट्स के लिए अलग से बोली भी लगाई जाएगी. वहीं, महिला आईपीएल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स 5 फ्रेंचाइजियां अपनी दिलचस्पी दिखा चुकी है और वो महिला टीम खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला आईपीएल का पहला सीजन 3 से 26 मार्च के बीच खेला जा सकता है इसके बाद मैंस आईपीएल का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें-U19 T20 World Cup : आज यूएई से भिड़ेगी टीम इंडिया

Last Updated : Jan 16, 2023, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details