नई दिल्ली:पाकिस्तान ने इससे पहले 21 जुलाई को कश्मीर से गुजरने वाली भारत की मशाल रिले का हवाला देते हुए शतरंज ओलंपियाड से हटने के अपने फैसले की घोषणा की थी. तमिलनाडु में गुरुवार से शुरू हो रहे शतरंज ओलंपियाड से पाकिस्तान के हटने के कदम पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है. 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में किए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तान ने अपनी टीम के भारत आने के बाद इस आयोजन से हटने का फैसला किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस को बताया, यह आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तान ने अपनी टीम के भारत पहुंचने के बाद भी शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस्लामाबाद ने एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का राजनीतिकरण किया. पाकिस्तान ने इससे पहले 21 जुलाई को कश्मीर से गुजरने वाली भारत की मशाल रिले का हवाला देते हुए शतरंज ओलंपियाड से हटने के अपने फैसले की घोषणा की थी.