कराची : पाकिस्तान हॉकी टीम को 3 अगस्त से चेन्नई में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की यात्रा करने की अनुमति मिल गई है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) सचिव हैदर हुसैन ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि उन्हें गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया है.
हैदर ने कहा, 'पाकिस्तानी टीम मंगलवार को वाघा बॉर्डर से अमृतसर की यात्रा करेगी और वहां से घरेलू उड़ान पकड़कर चेन्नई पहुंचेगी'. हैदर ने कहा कि वह अब भी तीन अधिकारियों के लिए वीजा का इंतजार कर रहे हैं. इनमें राष्ट्रीय टीम के नवनियुक्त सलाहकार शहनाज शेख भी शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, 'उन्हें सोमवार तक वीजा मिलने का विश्वास है. भारतीय उच्चायोग ने बाकी खिलाड़ियों और अधिकारियों का वीजा पहले ही जारी कर दिया था'. पाकिस्तान अपना पहला मैच तीन अगस्त को मलेशिया के खिलाफ खेलेगा.