नई दिल्ली:पूर्व एशियाई मुक्केबाजी चैंपियन कौर सिंह, जो लीजेंड मोहम्मद अली से एक प्रदर्शनी मैच में भिड़े थे, का हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक अस्पताल में गुरूवार को निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे और कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करा रहे थे. भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद वह पंजाब के संगरूर जिले में अपने पैतृक गांव खनाल खुर्द में रह रहे थे. कौर सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में छह स्वर्ण पदक जीते थे जिसमें 1982 एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक शामिल था.
उनके यादगार मैचों में से एक मुकाबला मुक्केबाजी लीजेंड मोहम्मद अली के साथ चार राउंड का प्रदर्शनी मैच था जो 27 जनवरी 1980 को दिल्ली में लड़ा गया था. सिंह ने नई दिल्ली में 1982 के एशियाई खेलों में हैवीवेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. इस महीने पंजाब सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम में चार महान खिलाड़ियों की जीवन गाथा प्रकाशित करने की योजना की घोषणा की थी जिसमें कौर सिंह एक थे. तीन अन्य खिलाड़ी हॉकी ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर, महान एथलीट मिल्खा सिंह और भारत के पहले अर्जुन अवार्डी और ओलम्पियन एथलीट गुरबचन सिंह रंधावा हैं. उन्हें नौंवीं और दसवीं कक्षा की शारीरिक शिक्षा की किताबों में शामिल किया गया है.