दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत की शतरंज लीग में भाग लेंगे 25 से ज्यादा ग्रैंडमास्टर - अरविंद चिंथम्बरम

लीग के आयुक्त ग्रैंडमास्टर प्रियदर्शन कनप्पन ने कहा, 'मैं अमेरिका में रहता था इसलिए लीग प्रारूप से मैं वाकिफ हूं जहां सभी खेलों में लीग खेली जाती हैं. इसलिए मैं हमेशा सेाचता था कि हम भारत में इस प्रारूप को ला सकते हैं या नहीं और इसी तरह इस लीग का विचार आया.'

Chess
Chess

By

Published : May 10, 2020, 11:44 AM IST

चेन्नई: भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी 15 से 17 मई तक ऑनलाइन खेली जाने वाली इंडियन चेस डाट काम लीग में भाग लेंगे जिसमें युवा प्रतिभा आर प्रागनानंधा, डी गुकेश, निहाल सरीन और राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चिंथम्बरम शामिल हैं.

इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें 25 से ज्यादा भारतीय ग्रैंडमास्टर भाग लेंगे. लीग के आयोजकों ने कहा कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने लाना है जो टीम प्रारूप में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे.

लीग के आयुक्त ग्रैंडमास्टर प्रियदर्शन कनप्पन ने कहा, "मैं अमेरिका में रहता था इसलिए लीग प्रारूप से मैं वाकिफ हूं जहां सभी खेलों में लीग खेली जाती हैं. इसलिए मैं हमेशा सेाचता था कि हम भारत में इस प्रारूप को ला सकते हैं या नहीं और इसी तरह इस लीग का विचार आया."

ग्रैंडमास्टर प्रियदर्शन कनप्पन

उन्होंने कहा, "कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन ने हमारी काफी मदद की क्योंकि खिलाड़ियों के पास बोर्ड प्रतियोगिताए खेलने के लिए कोई जगह नहीं थी इसलिये हम शीर्ष खिलाड़ियों को इस ऑनलाइन लीग प्रारूप में खेलने के लिये मना सके."

टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 40,000 रूपए है और सुकून रिजार्ट द्वारा प्रायोजित लीग के विजेता को 25,000 रूपए दिये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details