दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारत को खेलों की महाशक्ति बनाने का सफर जारी रहेगा' - टोक्यो ओलंपिक 2020

निवर्तमान खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि भारत को खेलों की महाशक्ति बनाने का सफर जारी रहेगा. टोक्यो ओलंपिक से एक पखवाड़ा पहले रिजिजू की जगह अनुराग ठाकुर को खेलमंत्री बनाया गया है.

superpower of sports  sports News in hindi  Sports news  निवर्तमान खेलमंत्री किरेन रिजिजू  खेलों की महाशक्ति  टोक्यो ओलंपिक 2020  India will continue to be a superpower of sports
निवर्तमान खेलमंत्री किरेन रिजिजू

By

Published : Jul 8, 2021, 2:02 PM IST

नई दिल्ली:निवर्तमान खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि भारत को खेलों की महाशक्ति बनाने का सफर जारी रहेगा. टोक्यो ओलंपिक से एक पखवाड़ा पहले रिजिजू की जगह अनुराग ठाकुर को खेलमंत्री बनाया गया है.

मई 2019 में खेलमंत्री बने रिजिजू कैबिनेट में फेरबदल के साथ अब कैबिनेट मंत्री के रूप में विधि मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे. वहीं ठाकुर को सूचना और प्रसारण के साथ खेल मंत्रालय सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें:मैंने अपने दिवंगत पिता से वादा किया था कि मैं ओलंपिक में खेलूंगी: लालरेम्सियामी

मणिशंकर अय्यर (2006 से 2008) के बाद खेल मंत्रालय का प्रभार संभालने वाले ठाकुर पहले कैबिनेट मंत्री होंगे.

रिजिजू ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को आयोजित विदाई समारोह में पत्रकारों से कहा, हमने भारत को खेलों में महाशक्ति बनाने के लिए सारे प्रयास किए. यह सफर जारी रहेगा, बस जिम्मेदारी बदल गई है.

उन्होंने कहा, मेरा मंत्रालय बदल गया है. लेकिन खेल मंत्रालय में ये प्रयास आगे भी जारी रहेंगे. मैं टीम को शुभकामना देता हूं.

उन्होंने कहा, खेल मंत्री के तौर पर मेरा पूरा कार्यकाल आयोजनों और गतिविधियों से भरपूर रहा. मैंने युवा से लेकर सीनियर खिलाड़ियों से मुलाकात की और बात की. भारत को खेलों में आगे ले जाने का सफर जारी रहेगा और पूरा होगा.

रिजिजू ने खेल मंत्रालय में अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इसने देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजरिए पर अमल करने की पूरी कोशिश की.

यह भी पढ़ें:विंबलडन 2021: फेडरर का 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा, 10वीं बार सेमीफाइनल में जोकोविच

रिजिजू को ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की जगह स्वतंत्र प्रभार के साथ खेलमंत्री बनाया गया था. वह अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री भी रहे और कुछ समय आयुष मंत्रालय का अस्थायी प्रभार भी उनके पास रहा.

भारत के 120 से अधिक खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. खेल कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच 23 जुलाई से टोक्यो में होंगे.

रिजिजू के कार्यकाल में राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की राशि में इजाफा हुआ और वित्तीय कठिनाई झेल रहे मौजूदा या पूर्व खिलाड़ियों को तुरंत मदद मिली. इसके साथ ही देश भर में साइ केंद्रों का बुनियादी ढांचा बेहतर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details