दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेलबर्न टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हटीं नाओमी ओसाका - Sports News

आस्ट्रेलिया ओपन की गत चैंपियन नाओमी ओसाका पेट में चोट के कारण मेलबर्न में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हट गईं

Melbourne tournament  Naomi Osaka  Japanese tennis player  खेल समाचार  मेलबर्न टूर्नामेंट  नाओमी ओसाका  पेट में चोट  डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट  मेलबर्न  Abdominal injury  WTA Tournament  Melbourne  Sports News  Sports News in Hindi
Melbourne tournament

By

Published : Jan 8, 2022, 3:15 PM IST

मेलबर्न:आस्ट्रेलिया ओपन की गत चैंपियन नाओमी ओसाका पेट में चोट के कारण मेलबर्न में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हट गईं. ओसाका के हटने से उनकी प्रतिद्वंद्वी वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने वाकओवर मिलने पर फाइनल में जगह बनाई.

टेनिस आस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में ओसाका ने कहा, यहां मेलबर्न में खेलने में काफी आनंद आया. दुर्भाग्य से मेरे पेट में चोट लगी है और मुझे आराम करने और आस्ट्रेलिया ओपन की तैयारी करने की जरूरत है. आस्ट्रेलिया ओपन 17 जनवरी से शुरू होगा.

इससे पहले अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने मेलबर्न में ही शनिवार को डब्ल्यूटीए समर सेट 2 प्रतियोगिता में दारिया कास्तकिना को 6-2, 6-0 से हराकर 2019 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई.

यह भी पढ़ें:Adelaide International: बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी फाइनल में

फाइनल में अनिसिमोवा का सामना साथी अमेरिकी आन ली और बेलारूस की एलियाकसांद्रा सेसनोविच के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता से होगा. समर सेट 1 प्रतियोगिता के एक अन्य सेमीफाइनल में सिमोना हालेप की भिड़ंत झेंग किनवेन से होगी और इस मैच का विजेता रविवार को कुदेरमेतोवा से भिड़ेगा.

गौरतलब है, ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. यह प्रतियोगिता नोवाक जोकोविच के चलते पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर हॉट टॉपिक बन चुकी है. नोवाक ने कोविड वैक्सीन नहीं ली थी, क्योंकि उनको विशेष मेडिकल छूट मिली हुई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि यह टेनिस खिलाड़ी वैध मेडिकल छूट को साबित नहीं कर पाया है, जिसके चलते वे कोविड वैक्सीन से बच नहीं सकते. जोकोविच का वीजा भी कैंसिल हो गया. इस दौरान इंटरनेशनल लेवल पर जोकोविच का काफी सपोर्ट मिला है. फ्रांस ने तो दो कदम आगे बढ़कर यह कह दिया है कि वह जोकोविच को फ्रेंच ओपन में तब भी खिलाने के लिए तैयार होगा, जब उन्होंने कोई वैक्सीन न ली हो.

यह भी पढ़ें:COVID-19: ATK मोहन बागान, ओडिशा एफसी के बीच ISL मैच स्थगित

मेलबर्न समर सेट 1 डब्ल्यूटीए इवेंट की बात करें तो रविवार को कुदरमेतोवा का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप से होगा, जिन्होंने समर सेट 1 इवेंट के दूसरे सेमीफाइनल में झेंग किनवेन को 6-3, 6-2 से हराया. चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका ने शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल में जर्मन एंड्रिया पेटकोविच को 6-1 7-5 से हराया.

जापान की पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी ने मई में फ्रेंच ओपन से हटने के बाद से फॉर्म के लिए संघर्ष किया है. टूर्नामेंट के अधिकारियों के साथ भी उनका विवाद हुआ था, जिसका उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details