दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दर्शकों के बिना भी आयोजित हो सकता है टोक्यो ओलंपिक, मोरी ने दिए संकेत - 2020 Olympics

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा था कि टोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों के सफल और सुरक्षित आयोजन करना उनकी प्राथमिकता है.

मोरी
मोरी

By

Published : Jan 30, 2021, 8:02 PM IST

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा है कि दर्शकों के बिना ओलंपिक का आयोजन करना एक विकल्प है और समिति इसकी समीक्षा कर रही है. टोक्यो ओलंपिक का आयोजन बीते साल होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण उसे एक साल के लिए टाल दिया गया. अब इसका आयोजन 23 जुलाई से 24 अगस्त तक होना है.

मोरी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ वर्चुअल बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, "हम सभी तरह की चीजें कर रहे हैं. खासकर, मुझे नहीं लगता कि (दर्शकों के बिना खेल) ऐसा कुछ है जोकि होगा या ऐसा कुछ होगा जो मैं करना चाहता हूं, लेकिन जब तक हम इसके बारे में नहीं सोचते, यह नहीं होगा."

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक

IOA के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज मिली

इससे पहले बाक ने कहा था कि टोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों के सफल और सुरक्षित आयोजन करना उनकी प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा था, "हम टोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए वह सबकुछ करेंगे, जिसकी जरूरत होगी. हर कोई चाहता है कि स्टेडियम पूरी तरह से भरा हो. लेकिन ऐसा संभव नहीं है. हम अपने सिद्धांतों का सम्मान करेंगे और खेलों के सफल और सुरक्षित आयोजन करना हमारी पहली प्राथमिकता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details