टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा है कि दर्शकों के बिना ओलंपिक का आयोजन करना एक विकल्प है और समिति इसकी समीक्षा कर रही है. टोक्यो ओलंपिक का आयोजन बीते साल होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण उसे एक साल के लिए टाल दिया गया. अब इसका आयोजन 23 जुलाई से 24 अगस्त तक होना है.
मोरी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ वर्चुअल बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, "हम सभी तरह की चीजें कर रहे हैं. खासकर, मुझे नहीं लगता कि (दर्शकों के बिना खेल) ऐसा कुछ है जोकि होगा या ऐसा कुछ होगा जो मैं करना चाहता हूं, लेकिन जब तक हम इसके बारे में नहीं सोचते, यह नहीं होगा."