टोक्यो: टोक्यो 2020 के आयोजकों ने ओलंपिक को लेकर कोई भी फैसला लेने पहले इसके प्रभाव पर विचार करने का आग्रह किया है. जापान के शीर्ष कोरोना वायरस सलाहकार ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और स्थानीय आयोजकों को बुलाया और कहा कि वे इस बारे में फैसला लें कि ओलंपिक का आयोजन किया जा सकता है या नहीं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के कोरोना वायरस सलाहकार समिति की अध्यक्षता कर रहे शिगेरु ओमी ने कहा कि आईओसी और टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के पास इस बारे में फैसला लेने की जिम्मेदारी है.
ओमी ने कहा कि इस बारे में फैसला अंतिम मिनट में नहीं लिया जा सकता है.
इस बीच, टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा कि वे ओलंपिक को 23 जुलाई से आठ अगस्त तक कराने का फैसला पहले ही कर चुके हैं.