दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग पर लौटे दीपक, दहिया - दीपक पुनिया

सतपाल सिंह ने कहा कि, 'छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपिक क्वालीफायर्स दीपक पुनिया, रवि कुमार और सुमित मलिक सहित करीब 30 पहलवानों के साथ ट्रेनिंग शुरू किया. इस दौरान सभी आवश्यक सावधानी और सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा गया.'

deepak punia, Ravi Dhaiya
deepak punia and Ravi Dhaiya

By

Published : Jul 14, 2020, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा चुके युवा पहलवान दीपक पुनिया, रवि दहिया और कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता सुमित मलिक सहित कई पहलवानों ने राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

उनके कोच और दिग्गज पहलवान सतपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों पहलवान सहित करीब 30 पहलवान ट्रेनिंग पर लौट आए हैं.

दीपक पुनिया

सतपाल ने कहा कि रवि और दीपक के अलावा सुमित ने भी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. सतपाल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पहलवानों के साथ काम करते हुए दिखाई दिए जा सकते हैं.

सतपाल ने कहा, "छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपिक क्वालीफायर्स दीपक पुनिया, रवि कुमार और सुमित मलिक सहित करीब 30 पहलवानों के साथ ट्रेनिंग शुरू किया. इस दौरान सभी आवश्यक सावधानी और सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा गया."

रवि दहिया

दहिया (57 किग्रा) और दीपक (86 किग्रा) ने 2019 की कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. दहिया ने कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में 57 किग्रा वर्ग में कांस्य जीता था जबकि दीपक ने टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details