चेन्नई : विश्वनाथन आनंद ने रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि को पांचवें दौर में सिर्फ 17 चालों में हरा दिया. दिन के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम अमेरिका से 1.5-2.5 से हार गई. आनंद, विदित गुजराती और कोनेरू हंपी ने क्रमश: हिकारू नकामुरा, फैबियानो कारूआना और इरिना क्रश से बाजियां ड्रा खेली लेकिन बी अधिबान को वेस्ली सो से हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले पांचवें दौर के मैच में आनंद ने रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि को पांचवें दौर में सिर्फ 17 चालों में हरा दिया. बी अधिबान और डी हरिका ने हालांकि सर्जेइ कर्जाकिन और ओल्गा गिरया से ड्रा खेला.
ब्लादिस्लाव अर्तेमीव ने पी हरिकृष्णा को हराया. पांचवें दौर के अन्य मुकाबलों में चीन ने अमेरिका को 2 . 5 - 1 . 5 से हराया जबकि यूरोप ने शेष भारत को इसी अंतर से मात दी. भारत को ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे दौर के मुकाबलों में बुधवार को यूरोप और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से 1.5-2.5 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाश्चि इससे पहले नेशन्स कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का सामना चीन के डिंग लीरेन से था और इन दोनों ने 54 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमति जतायी. पी हरिकृष्णा ने अपने से अधिक रेटिंग के यु यांग्यी को ड्रा पर रोका जबकि लंबे समय से एक दूसरे की प्रतिद्वंद्वी रही कोनेरू हंपी और हाउ यिफान की बाजी भी बराबर रही.
लेकिन भारत के नंबर दो खिलाड़ी विदित गुजराती ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी बाजी गंवाई. वो वांग हाओ से हार गए जिससे चीन चौथे दौर में जीत दर्ज करने में सफल रहा. इससे पहले भारत को गुजराती की लेवोन आरोनियन के हाथों हार के कारण यूरोप से 1.5-2.5 के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.