नई दिल्ली : 24 दिसंबर 2020 से बीस साल पहले, विश्वनाथन आनंद ने स्पेन के अलेक्सी शिरोव को हराकर पहली बार फिडे वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप 2000 जीता. इसके साथ ही वो ये खिताब हासिल करने वाले पहले भारतीय बने.
फिडे वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप 2000 नई दिल्ली और तेहरान में आयोजित की गई थी, जिसमें चैंपियनशिप का फाइनल 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक हुआ था. इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, आनंद ने गुरुवार को एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों को ये अनुमान लगाने के लिए कहा कि 20 साल पहले इस दिन क्या हुआ था.
इस महीने की शुरुआत में, शतरंज के उस्ताद ने घोषणा की थी कि वो नवोदित शतरंज सितारों के लिए एक अकादमी शुरू कर रहे हैं, और वो व्यक्तिगत रूप से देश में युवा शतरंज सितारों की प्रगति की निगरानी करेंगे.
24 दिसंबर साल 2000 में विश्वनाथन आनंद ने फिडे वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप 2000 का खिताब जीता
चीन के बजाय कजाकिस्तान में होगा रेसलिंग ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन
ट्विटर पर आनंद ने लिखा था: "मैं वेस्टब्रिज आनंद शतरंज अकादमी (डब्ल्यूएसीए) के शुभारंभ की घोषणा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. भारत में प्रतिभा का पोषण करने के लिए मेरे लंबे सपने को साकार करने में वेस्टब्रिज कैपिटल के साथ साझेदारी करने के लिए बहुत खुश हूं." आनंद ने ये भी बताया कि ये एक फेलोशिप कार्यक्रम होगा जो जूनियर शतरंज सितारों को शीर्ष रैंक तक ले जाने का लक्ष्य रखेगा.