दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओमेगा दुबई टूर्नामेंट : शीर्ष दस में रह सकती हैं दीक्षा और अदिति - Diksha dangar

अदिति ने पहले दिन 75 का स्कोर किया था. उसका कुल स्कोर 144 है. वहीं दीक्षा ने दूसरे दौर में 69 और पहले दौर में 75 स्कोर किया.

Omega Dubai tournament: dikha and aditi to stay in top 10
Omega Dubai tournament: dikha and aditi to stay in top 10

By

Published : Nov 6, 2020, 2:16 PM IST

दुबई: भारत की अदिति अशोक ने तीन अंडर 69 का स्कोर करके ओमेगा दुबई मूनलाइट क्लासिक गोल्फ के दूसरे दौर के बाद हमवतन दीक्षा डागर के साथ संयुक्त 18वां स्थान हासिल कर लिया.

अदिति ने पहले दिन 75 का स्कोर किया था. उसका कुल स्कोर 144 है. वहीं दीक्षा ने दूसरे दौर में 69 और पहले दौर में 75 स्कोर किया.

दोनों के शीर्ष दस में रहने की प्रबल संभावना है. वहीं भारत की त्वेसा मलिक संयुक्त 39वें और आस्था मदान संयुक्त 51वें स्थान पर है.

दीक्षा डागर

ये भी पढ़े: गोल्फ: दीक्षा ने हासिल किया संयुक्त 17वां स्थान

बता दें कि भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने गुरूवार को यहां ओमेगा दुबई मूनलाइट क्लासिक टूर्नामेंट के दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वो संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर चल रही हैं.

एक अन्य भारतीय गोल्फर अदिति अशोक का भी दूसरे दौर में सुधरा प्रदर्शन जारी है. वो आठ होल तक तीन अंडर पर चल रही हैं और अभी उन्हें 10 और होल खेलने हैं जिससे उनके इवन पार का स्कोर बनाने की उम्मीद है.

अन्य भारतीयों में त्वेसा मलिक ने दूसरे दौर में 75 का कार्ड बनाया जिससे वो छह ओवर के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से 41वें स्थान पर हैं जबकि आस्था मदान संयुक्त 48वें स्थान पर खिसक गयीं.

बता दें कि अदिति अशोक, दीक्षा डागर, त्वेसा मलिक और आस्था मदन की भारतीय महिला चौकड़ी ओमेगा दुबई मूनलाइट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में एक समान तीन ओवर 75 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 29 वें स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details