टोक्यो: टोक्यो 2020 ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने स्वीकार किया है कि अगर जापान की राजधानी में कोरोनावायरस का प्रकोप बना रहता है, तो ऐसी स्थिति में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना भी संभव नहीं होगा.
टोक्यो में पिछले हफ्ते 293 कोरोना मामलों का एक नया दैनिक रिकॉर्ड बना था और हाल के दिनों में आंकड़े 200 से ऊपर पहुंच गए हैं. विशेषज्ञों ने संक्रमण के तेजी से फैलने की चेतावनी दी है और ऐसे में शहर के गवर्नर युरिको कोइके ने नागरिकों को घरों में ही रहने के लिए कहा है.
मोरी से जब ये पूछा गया कि क्या मौजूदा परिस्थितियों में खेलों का आयोजन हो सकता है, तो उन्होंने कहा, "अगर मौजूदा स्थिति जारी रहती है, तो हम इसका आयोजन नहीं कर सकते."