टोक्यो: इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार जापान के फुकुशिमा प्रायद्वीप में 25 मार्च को होगा. आयोजकों ने इसकी घोषणा की. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, टोक्यो 2020 की आयोजन समिति फुकुशिमा के जे विलेज नेशनल ट्रेनिंग सेंटर से ग्रैंड मशाल रिले की शुरुआत करेगी. यह जगह 2011 में आई सुनामी और भूकंप से काफी प्रभावित हुई थी.
आयोजकों ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण टोक्यो से मशाल रिले के आयोजन स्थल पर जाने वालों की संख्या सीमित रखी जाएगी. कार्यक्रम सामान्य तरीके से होगा और कलाकारों की संख्या भी घटाई गई है.