दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 के कारण ओलंपिक मशाल रिले रद, प्रधानमंत्री आबे ने कहा- ओलंपिक तय कार्यक्रम से होगा - tokyo olympics

प्रधानमंत्री आबे ने कहा, "हम सबसे पहले संक्रमणों के प्रसार को दूर करने और बिना किसी अड़चन के तय योजना के अनुसार ओलंपिक आयोजित करने की उम्मीद करते हैं."

Olympic torch
Olympic torch

By

Published : Mar 14, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 9:48 PM IST

टोक्यो:टोक्यो ओलंपिक-2020 और पैरालंपिक खेलों की आयोजन समिति ने कोरोनावायरस के कारण ओलंपिक मशाल रिले का ग्रीस लेग रद्द करने की शनिवार को घोषणा की. एक समाचार एजेंसी ने समिति के हवाले से कहा, "टोक्यो 2020 को ये सूचित कर दिया गया है कि ओलंपिक मशाल रिले का ग्रीक लेग रद कर दिया गया है. हालांकि हमें भी बताया गया है कि हेलेनिक ओलंपिक समिति (HOC) ने 19 मार्च को तय कार्यक्रम के अनुसार समारोह आयोजन को सौंपने पर सहमति व्यक्त की है, हालांकि ये दर्शकों के बिना ही होगा."

ओलंपिक टॉर्च सेरेमनी

वहीं इसके बावजूद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा, "हम सबसे पहले संक्रमणों के प्रसार को दूर करने और बिना किसी अड़चन के तय योजना के अनुसार ओलंपिक आयोजित करने की उम्मीद करते हैं.

ओलंपिक टॉर्च सेरेमनी पर समिति का बयान

HOC ने कहा कि कोरोनावायरस के ताजा मामलों को देखते हुए संगठन और ग्रीस स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसी चीजों को अपनाने का फैसला किया है, जिससे कि संक्रमण की रोकथाम में योगदान दिया जा सके.

ओलंपिक टॉर्च सेरेमनी

हेलेनिक ओलंपिक समिति ने कहा, "ओलंपिक फ्लेम को 19 मार्च को पैनेथेनिक स्टेडियम में आयोजन समिति को सौंपा जाएगा और इस दौरान एक भी दर्शक नहीं होंगे."

ओलंपिक टॉर्च सेरेमनी

टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति पहले ये कह चुके हैं कि खेलों का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि वो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) और हेलेनिक ओलंपिक समिति के सहित कई संबंधित संगठनों के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे.

ओलंपिक टॉर्च सेरेमनी
Last Updated : Mar 14, 2020, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details