टोक्यो:टोक्यो ओलंपिक-2020 और पैरालंपिक खेलों की आयोजन समिति ने कोरोनावायरस के कारण ओलंपिक मशाल रिले का ग्रीस लेग रद्द करने की शनिवार को घोषणा की. एक समाचार एजेंसी ने समिति के हवाले से कहा, "टोक्यो 2020 को ये सूचित कर दिया गया है कि ओलंपिक मशाल रिले का ग्रीक लेग रद कर दिया गया है. हालांकि हमें भी बताया गया है कि हेलेनिक ओलंपिक समिति (HOC) ने 19 मार्च को तय कार्यक्रम के अनुसार समारोह आयोजन को सौंपने पर सहमति व्यक्त की है, हालांकि ये दर्शकों के बिना ही होगा."
वहीं इसके बावजूद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा, "हम सबसे पहले संक्रमणों के प्रसार को दूर करने और बिना किसी अड़चन के तय योजना के अनुसार ओलंपिक आयोजित करने की उम्मीद करते हैं.