दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ट्रायल्स में हारे, एशियन गेम्स में खेलने का सपना टूटा - अतीश टोडकर

भारत के शीर्ष पहलवान और ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया का एशियाई खेलों में जाने का सपना टूट गया है. रविवार को आयोजित कुश्ती ट्रॉयल्स में दहिया को जूनियर पहलवान अतीश टोडकर ने डरा दिया है.

ravi dahiya
रवि दहिया

By

Published : Jul 23, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 6:03 PM IST

नई दिल्ली : चीन में आयोजित होने वाले एशियम गेम्स 2023 के लिए चल रहे कुश्ती ट्रॉयल्स में रविवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के स्टार पहलवान रवि दहिया को ट्रायल्स में जूनियर पहलवान से हार का सामना करना पड़ा है.

ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाएंगे क्योंकि रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए ट्रायल्स में वह 57 किग्रा भार वर्ग में अतीश टोडकर से हारकर बाहर हो गए हैं.

दहिया को अपने उत्कृष्ट कौशल और दमखम के कारण 'मशीन' कहा जाता है और उनसे महाराष्ट्र के रहने वाले टोडकर के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. रविवार को उन्होंने कुछ शानदार अंक बनाए लेकिन टोडकर ने आखिर में उन्हें चित कर दिया. दहिया के मामले में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.

टोडकर तब 20-8 से आगे चल रहे थे जब उन्होंने दहिया के कंधे को जमीन पर लगाया. टोडकर ने दहिया को लगातार चकमा दिया और अपने शानदार खेल से उलटफेर भरी जीत दर्ज की.

दहिया ने अपने दाहिने घुटने में एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) और एमसीएल (मेडियल कोलैटरल लिगामेंट) की चोटों के कारण किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jul 23, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details