अम्मान:छह बार की विश्व चैंपियन एम. सी. मैरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल सहित अब तक आठ भारतीय मुक्केबाजों ने एशिया/ओशियाना ओलम्पिक क्वालीफायर में जीत दर्ज कर आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टूर्नामेंट की टॉप सीड मैरीकॉम ने सोमवार को महिलाओं की 51 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 28 साल की फिलिपींस की आइरिश मेगनो को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त देकर दूसरी बार ओलंपिक खेलने का अपना सपना पूरा किया. सेमीफाइनल में मैरीकॉम का सामना चीन की युआन चांग से होगा.
पुरुष वर्ग में राष्ट्रमंडल खेल एवं एशियाई खेल चैम्पियन टॉप सीड पंघल ने 52 किग्रा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण एशियाई खेलों के चैंपियन फिलिपींस के कार्लो पालम को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. इसके साथ ही उन्होंने पहली बार ओलंपिक खेलने का अपना सपना भी पूरा किया.
सेमीफाइनल में अमित का सामना रियो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता चीन के हु जियानगुआन से होगा. जियागुआन 2015 में विश्व चैंपियनशिप और 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं.
वहीं महिलाओं की 60 किग्रा में सिमरनजीत कौर ने सोमवार रात नंबर दो खिलाड़ी मंगोलिया की नामुन को 5-0 से मात देकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. सिमरजीत पहली बार ओलंपिक में खेलेंगी. सिमरनजीत ने भारत को टोक्यो ओलंपिक का आठवां कोटा दिलाया. इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत के आठ मुक्केबाजों ने भाग लिया था.
सेमीफाइनल में सिमरनजीत का सामना चीनी ताइपे की शीह यू वु से होगा.