दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक क्वालीफाइंग साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे 21 भारतीय खिलाड़ी

साइकिलिंग ट्रैक एशिया कप का छठा संस्करण सोमवार को शुरू होगा जिसमें में 16 देशों के 150 से अधिक साइकिल चालक शीर्ष खिताब के साथ ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.

Cycling

By

Published : Sep 8, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:21 PM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग यूनियन से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में एशिया के अलावा दो यूरोपीय देश लातविया और स्लोवाकिया भी भाग लेगें.

यहां के इंदिरा गांधी खेल परिसर के साइकिलिंग वेलोड्रम में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट से 2020 टोक्यो ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के लिए कोटा हासिल किया जा सकता है.

भारत का प्रतिनिधित्व 21 सदस्यीय दल करेगा. जिसमें डेबोराह हेरोल्ड और विश्व जूनियर नंबर एक एसो एल्बेन क्रमश: महिला और पुरुष टीमों की ओर से पदक के दावेदार होंगे.

सत्रह साल के एसो मौजूदा समय में यूसीआई जूनियर विश्व रैंकिंग में पुरुष स्प्रिंट और पुरुष कीरिन में शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं. वे इस टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

ये पढ़ें:नेशनल कार्टिग में निर्मल, रुहान बने चैम्पियन

भारतीय दल में खेलों इंडिया अकादमी के छह साइकिल खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें इस टूर्नामेंट से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का अनुभव मिलेगा.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य देशों में कजाकिस्तान, हॉग कॉग, उजबेकिस्तान, यूएई, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईरान, चीन, म्यांमार, सिंगापुर, नेपाल, श्रीलंका, लातविया और स्लोवाकिया शामिल हैं.

सीएफआई के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने मीडिया से कहा, "यह यूसीआई वर्ग एक मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट है, इसलिए यूरोपीय देशों ने भी अपनी प्रविष्टियां भेजी हैं वे ट्रैक एशिया कप में भाग ले रहे हैं. यह ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है जहां यूरोपीय टीमों के होने से मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा."

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details