नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग यूनियन से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में एशिया के अलावा दो यूरोपीय देश लातविया और स्लोवाकिया भी भाग लेगें.
यहां के इंदिरा गांधी खेल परिसर के साइकिलिंग वेलोड्रम में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट से 2020 टोक्यो ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के लिए कोटा हासिल किया जा सकता है.
भारत का प्रतिनिधित्व 21 सदस्यीय दल करेगा. जिसमें डेबोराह हेरोल्ड और विश्व जूनियर नंबर एक एसो एल्बेन क्रमश: महिला और पुरुष टीमों की ओर से पदक के दावेदार होंगे.
सत्रह साल के एसो मौजूदा समय में यूसीआई जूनियर विश्व रैंकिंग में पुरुष स्प्रिंट और पुरुष कीरिन में शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं. वे इस टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.