दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक मिस्सी का सपना झारखंड में लड़कियों का स्कूल बनाना - मिस्सी

मिस्सी फ्रैंकलिन ने कहा है कि, 'मैं यह कहते हुए उत्साहित हूं कि मैं लॉरेस अकादमी की सदस्य होने के साथ-साथ युवा में बोर्ड सदस्य भी हूं. वे लड़कियों के स्कूल के लिए काफी काम कर रहे है.'

By

Published : May 4, 2020, 11:40 AM IST

लंदन: संन्यास के बाद सामाजिक कार्य को अपने जीवन का लक्ष्य बनाने वाली लंदन ओलंपिक (2012) की स्वर्ण पदक विजेता मिस्सी फ्रैंकलिन ने कहा कि वह झारखंड स्थित गैर सरकारी संगठन के साथ काम कर रही है जिनका मकसद लड़कियों के लिए स्थायी स्कूल बनाना है.

लंदन ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली 24 साल की मिस्सी को प्रतिष्ठित लॉरेस पुरस्कारों में पिछले साल उसी गैर सरकारी संगठन को सम्मानित करने को कहा गया था.

मिस्सी फ्रैंकलिन

झारखंड स्थित एक गैर सरकारी संगठन के कार्यों और वहां की लड़कियों से प्रभावित होने के बाद मिस्सी लगातार उसके संपर्क में है. उन्हें हाल ही में इसके बोर्ड में शामिल होने का निमंत्रण मिला जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

उन्होंने कहा, "मैं यह कहते हुए उत्साहित हूं कि मैं लॉरेस अकादमी की सदस्य होने के साथ-साथ युवा में बोर्ड सदस्य भी हूं. वे लड़कियों के स्कूल के लिए काफी काम कर रहे है."

लंदन ओलंपिक (2012) की स्वर्ण पदक विजेता मिस्सी फ्रैंकलिन

ओलंपिक में पांच स्वर्ण और विश्व चैम्पियनशिप में 11 बार जीत दर्ज करने वाली इस तैराक ने कहा, 'हमारी योजना वहां एक स्थाई बालिका विद्यालय बनाने की है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details