नई दिल्ली : भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 टी20 विश्व कप जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. भारत ने इंग्लैंड के 69 रन के लक्ष्य को 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. जीत के बाद नीरज चोपड़ा टीम के सेलिब्रेशन में शामिल हए. उन्होंने टीम इंडिया को सिर झुकाकर सलाम किया. नीरज ने सभी खिलाड़ियों को हाथ मिलाकर बधाई दी.
अर्चना देवी और टिटास साधू ने की कमाल की गेंदबाजी
फाइनल मुकाबले में स्पिनर अर्चना देवी (Archana Devi) और तेज गेंदबाज टिटास साधू (Titas Sadhu) ने शानदार खेल दिखाया. शुरुआती सात ओवरों में ही दोनों ने इंग्लैंड को चार झटके दिए जिसके बाद अंग्रेज उबर नहीं पाए. तेज गेंदबाज टिटास साधू और दाएं हाथ की स्पिनर अर्चना देवी ने शुरुआती सात ओवरों में ही इंग्लैंड के चार विकेट गिरा दिए. टिटास ने पहले ओवर में लिबर्टी हीप को शुन्य के स्कोर पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. उसके बाद अर्चना देवी ने चौथे ओवर में पहले नियाम फियोना हॉलैंड को बोल्ड किया. उसके बाद इंग्लिश कप्तान ग्रेस स्क्रिवेन्स को चार रन के स्कोर पर जी. त्रिशा के हाथों कैच आउट कराया.