सैन जुआन (प्यूटरे रिको):रियो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता और टेनिस खिलाड़ी मोनिका पुइग ने चोटों के कारण संन्यास की घोषणा की है. पुइग ने 2016 में डब्ल्यूटीए टूर पर 27वें नंबर पर करियर की उच्च रैंकिंग हासिल की और 2014 में स्ट्रासबर्ग में लाल मिट्टी पर अपना एकमात्र खिताब अपने नाम किया.
एक रिपोर्ट के अनुसार, पुइग के करियर का मुख्य आकर्षण रियो डी जनेरियो में 2016 के ओलंपिक में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना था. 22 साल की उम्र में पुइग एक शानदार प्रदर्शन के साथ प्यूटरे रिको की पहली ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बनी थीं, जिसमें स्पेन के गारबाइन मुगुरुजा, चेक गणराज्य के पेट्रा क्वितोवा और जर्मनी के एंजेलिक कर्बर के खिलाफ स्वर्ण पदक मैच में जीत शामिल थी.