नई दिल्ली :डायमंड लीग 2023 सीजन का आगाज 5 मई 2023 से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में होगा. इस लीग का फाइनल मुकाबला दो दिन 16-17 को सितंबर 2023 तक अमेरिका के यूजीन में होगा. भारतीय ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट से अपनी फील्ड पर वापसी करेंगे. भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 5 मई को दोहा में नजर आने वाले हैं. यहां नीरज सितारों से सजी इस डायमंड लीग इवेंट के साथ सीजन की शुरूआत करेंगे. नीरज भाला फेंकने में अभी तक 90 मीटर की दूरी के आकड़े को पार नहीं कर पाए हैं. लेकिन क्या इस बार नीरज इस सीमा को पार कर पाएंगे.
मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन और विश्व रजत विजेता नीरज चोपड़ा 5 मई को दोहा मीट में अपने डायमंड लीग खिताब का बचाव करने उतरेंगे. चोट के कारण नीरज चोपड़ा 2022 दोहा मीट में नहीं खेल पाए थे, जहां ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने इतिहास में पांचवीं सबसे लंबी थ्रो 93.07 मीटर फेंकी थी. नीरज चोपड़ा ने 2022 में स्टॉकहोम में डायमंड लीग टूर्नामेंट में 89.94 मीटर की दूरी का शानदार निजी प्रदर्शन किया था. नीरज 2022 में वांडा डायमंड लीग चैंपियन बने थे. इसके साथ ही नीरज इतिहास रचते हुए वह यह प्रतिष्ठित इवेंट जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे. इस समय नीरज चोपड़ा तुर्किये में ट्रेनिंग ले रहे हैं, वहां वे 31 मई तक रुकेंगे.