दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Olympic champion Neeraj Chopra : डायमंड लीग से मैदान में फिर वापसी करेंगे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा - डायमंड लीग 2023

Diamond League Title in Doha : इंडिया के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा 5 मई 2023 को डायमंड लीग 2023 टूर्नामेंट से शुरुआत करेंगे. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा मई से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. इस बार क्या नीरज 90 के आकड़े को क्रॉस कर पाएंगे.

Olympic champion Neeraj Chopra
नीरज चोपड़ा

By

Published : Apr 13, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 9:08 PM IST

नई दिल्ली :डायमंड लीग 2023 सीजन का आगाज 5 मई 2023 से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में होगा. इस लीग का फाइनल मुकाबला दो दिन 16-17 को सितंबर 2023 तक अमेरिका के यूजीन में होगा. भारतीय ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट से अपनी फील्ड पर वापसी करेंगे. भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 5 मई को दोहा में नजर आने वाले हैं. यहां नीरज सितारों से सजी इस डायमंड लीग इवेंट के साथ सीजन की शुरूआत करेंगे. नीरज भाला फेंकने में अभी तक 90 मीटर की दूरी के आकड़े को पार नहीं कर पाए हैं. लेकिन क्या इस बार नीरज इस सीमा को पार कर पाएंगे.

मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन और विश्व रजत विजेता नीरज चोपड़ा 5 मई को दोहा मीट में अपने डायमंड लीग खिताब का बचाव करने उतरेंगे. चोट के कारण नीरज चोपड़ा 2022 दोहा मीट में नहीं खेल पाए थे, जहां ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने इतिहास में पांचवीं सबसे लंबी थ्रो 93.07 मीटर फेंकी थी. नीरज चोपड़ा ने 2022 में स्टॉकहोम में डायमंड लीग टूर्नामेंट में 89.94 मीटर की दूरी का शानदार निजी प्रदर्शन किया था. नीरज 2022 में वांडा डायमंड लीग चैंपियन बने थे. इसके साथ ही नीरज इतिहास रचते हुए वह यह प्रतिष्ठित इवेंट जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे. इस समय नीरज चोपड़ा तुर्किये में ट्रेनिंग ले रहे हैं, वहां वे 31 मई तक रुकेंगे.

सितंबर 2022 में 25 साल के चैंपियन नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2022 का ग्रैंड फिनाले जिताया था. इस बार डायमंड लीग 2023 में नीरज चोपड़ा के अलावा वर्ल्ड चैपिंयन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले याकुब वाडलेच 14 राउंड के इस वनडे सीरीज सीजन के पहले इवेंट में हिस्सा लेंगे. इन तीन स्टार एथलीटों के साथ यूरोपियन चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर, पूर्व ओलंपिक चैंपियन त्रिनिदाद एन्ड टोबेगो के केशोर्न वालकोट और रियो ओलम्पिक के रजत विजेता केन्या के जूलियस येगो भी रहेंगे. चोपड़ा के लिए टोक्यो 2020 की कामयाबी के बाद पिछला साल काफी सफल रहा था. उन्होंने ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था और फिर डायमंड लीग खिताब जीता था.

पढ़ें-Jasprit Bumrah Back Injury : जसप्रीत बुमराह को करना होगा अपने एक्शन में बदलाव!

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 13, 2023, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details