दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ITTF वर्ल्ड कप में हारे ओलंपिक चैम्पियन मा लोंग - MA LONG VS harimoto tomokazu

आईटीटीएफ मेन्स वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मा लोंग को हारीमोतो तोमोकाजू के हाथों हार मिली है इस हार के बाद के ग्रैंड स्लैम विजेता मा लोंग टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

UPSET
UPSET

By

Published : Dec 1, 2019, 4:56 PM IST

चेंग्दू :टेबल टेनिस के ग्रैंड स्लैम विजेता मा लोंग आईटीटीएफ मेन्स वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार मिली. रविवार को खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में लोंग को जापान के युवा खिलाड़ी हारीमोतो तोमोकाजू ने 4-2 से हराया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे सीड और मौजूदा ओलंपिक तथा वर्ल्ड चैम्पियन लोंग को तोमोकाजू ने 11-6, 11-9, 11-8, 8-11, 4-11, 11-5 से हराया.

हारीमोतो तोमोकाजू

ये भी पढ़े- South Asian Games: तेजिंदरपाल सिंह तूर और पीयू चित्रा करेंगे भारतीय एथलेटिक्स टीम की अगुवाई

फाइनल में तोमोकाजू का सामना वर्ल्ड नम्बर-1 फान झेंगडोंग के साथ होगा, जिन्होंने ताइवान के लिन यून जू को चार स्ट्रेट सेट्स में हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details