नई दिल्ली:इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले भारतीय निशानेबाजों तथा कोचिंग स्टाफ को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. राष्ट्रीय टीम से जुड़े कोच ने इसकी जानकारी दी.
शॉटगन (स्कीट) के दो निशानेबाज सहित 15 निशानेबाज टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हुए हैं.
कोच ने आईएएनएस से कहा, "संजीव राजपूत, मनु भाकर और अंजुम मुद्गिल ने पिछले सप्ताह कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था."
सभी 13 राइफल और पिस्टल निशानेबाज जागरेब में अभ्यास कर रहे हैं जबकि स्कीट शूटर अंगदवीर सिंह बाजवा फिलहाल इटली में है. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हुए एक अन्य स्कीट शूटर माईराज अहमद खान पारिवारिक कारणों के चलते इटली नहीं गए हैं.
राही सर्नोबात, अभिषेक वर्मा, सौरभ चौधरी, तेजस्विनी सात्वंत और दिव्यांश पंवार अन्य निशानेबाज है जिन्होंने ओलंपिक में जगह पक्की की है.
विराट कोहली और अनुष्का ने Covid-19 में मदद के लिए दो करोड़ रुपये दिए
राइफल शूटर अपूर्वी चंदेला के अलावा सभी निशानेबाज नई दिल्ली में है और ये सभी चार्टर प्लेन से 11 मई को यूरोप के लिए रवाना होंगे.
कोच ने कहा, "अपूर्वी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था और वह राजस्थान में अपने घर पर क्वारंटीन में है. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने रविवार को शूटिंग टीम का कोरोना टेस्ट किया था. जिन शूटर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वे क्रोएशिया जाएंगे."
भारतीय टीम को क्रोएशिया में यूरोपियन शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है जिसकी शुरूआत 21 मई से होगी.