भुवनेश्वर: ओडिशा का शहर कटक इस साल होने वाले 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. यह चैंपियनशिप इस साल 17 से 22 जुलाई तक चलेगा. चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए ओडिशा सरकार और भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के बीच सोमवार को एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में करार पर हस्ताक्षर किए गए.