दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय रग्बी टीम के साथ किया 3 साल का करार - आईआरएफयू

युवा विभाग के मंत्री तुषारकांति बेहड़ा ने कहा, "हमारे लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी है. हाल के दिनों में हमने देखा है कि किस तरह से भारत में रग्बी का विकास हुआ है और तेजी से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है.''

Odisha to sponsor national rugby teams
Odisha to sponsor national rugby teams

By

Published : Oct 14, 2020, 5:18 AM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन (आईआरएफयू) के साथ 2023 तक भारतीय राष्ट्रीय रग्बी टीमों के प्रायोजन और खिलाड़ियों को हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग और अनुकूलन दिलाने का मंगलवार को करार किया.

यहां कलिंगा स्टेडियम में करार पर ओडिशा के खेल निदेशक आर विनील कृष्णा और आईआरएफयू अध्यक्ष मेनेक उनवाला ने हस्ताक्षर किए. इस मौके पर ओडिशा के खेल एवं युवा विभाग के मंत्री तुषारकांति बेहड़ा भी मौजूद थे.

इस प्रायोजन का विस्तार अंतर्राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली भारतीय राष्ट्रीय रग्बी टीमों, पुरुष और महिला दोनों की ट्रेनिंग और अनुकूलन के लिए भी किया जाएगा.

रग्बी टीम

बेहड़ा ने कहा, "हमारे लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी है. हाल के दिनों में हमने देखा है कि किस तरह से भारत में रग्बी का विकास हुआ है और तेजी से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. खास तौर से इस खेल में युवाओं का रुझान नजर आ रहा है और भारी तादाद में उनकी प्रतिस्पर्धा दिख रही है. रग्बी इंडिया और ओडिशा सरकार के बीच ये साझेदारी सिर्फ़ रग्बी के विकास में मदद नहीं करेगी, बल्कि भारतीय रग्बी के ट्रेनिंग स्तर को सुधारने के लिए हाई परफॉर्मेंस पर भी ध्यान देगी."

इससे पहले 2018 में ओडिशा सरकार भारतीय हॉकी टीम की भी प्रायोजक बनी थी. साथ ही साथ फुटबॉल क्लब ओडिशा एफसी को भी ओडिशा सरकार का समर्थन हासिल है और अब वह भारत की शीर्ष लीग इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details