दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 27, 2022, 5:18 PM IST

ETV Bharat / sports

Odisha Open 2022: मालविका ने तसनीम को हराया, क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची

अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखते हुए युवा भारतीय शटलर मालविका बंसोड़ ने गुरुवार को ओडिशा ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हमवतन और जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 तसनीम मीर को सीधे गेम में हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Odisha Open 2022  मालविका बंसोड़  तसनीम मीर  ओडिशा ओपन 2022  क्वार्टर फाइनल  खेल समाचार  Malvika Bansod  Tasneem Mir  Quarterfinals  Sports News
मालविका बंसोड़

कटक:भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए गुरुवार को हमवतन और जूनियर नंबर एक खिलाड़ी तसनीम मीर को सीधे गेम में शिकस्त देकर ओडिशा ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया. मालविका ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 टूर्नामेंट के महिला एकल प्री-क्वॉर्टर फाइनल में 16 वर्षीय तसनीम को 21-13 21-15 से हराया.

पिछले हफ्ते 20 साल की मालविका ने सैयद मोदी इंटरनेशनल के फाइनल में पीवी सिंधू से हार गई थीं. इससे पहले महीने के शुरू में इंडिया ओपन में उन्होंने अपनी आदर्श साइना नेहवाल को हराया था. अब मालविका का सामना तान्या हेमंत और विजेता हरीश के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा.

यह भी पढ़ें:Australian Open: फाइनल में पहुंची निक किर्गियोस और थानासी कोकिनाकिस की जोड़ी

पांचवीं वरीय अश्मिता चालिहा ने हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 21-17 21-16 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की. अब उनका सामना रूचा सावंत से होगा, जिन्होंने निक्की रापड़िया को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया. पुरुष एकल में तीसरे वरीय शुभंकर डे ने साथी भारतीय राहुल यादव चिटाबोइना को 33 मिनट में 21-16 21-14 से पराजित किया.

तसनीम मीर

यह भी पढ़ें:पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव

किरण जॉर्ज भी हमवतन चिराग सेन पर 21-12 21-13 की आसान जीत से पुरुष एकल के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए. मिश्रित युगल स्पर्धा में ध्रुव रावत और शिखा गौतम की जोड़ी को सचिन डायस और थिलिन हेंडाहेवा की श्रीलंकाई जोड़ी से दूसरे दौर के मैच में 11-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. जबकि आयुष मखिजा और दीक्षा चौधरी ने चिराग अरोड़ा और निशा रापड़िया को 21-5 21-16 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details