भुवनेश्वर:ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को राज्य से टोक्यो जाने वाले एथलीटों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की. पटनायक ने कहा कि जो खिलाड़ी 23 जुलाई से शुरू होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों में पदक हासिल करेंगे, वे नगद पुरस्कार के हकदार होंगे.
राज्य के एथलीटों के साथ वर्चुअल बातचीत के दौरान, पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार स्वर्ण जीतने वालों को 6 करोड़ रुपए, रजत के लिए 4 करोड़ रुपए और कांस्य के लिए 2.5 करोड़ रुपए प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें:कोरोना का कहर: बिना दर्शकों के होगा Tokyo Olympics खेलों का आयोजन
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक एथलीट को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे, जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.
पटनायक ने धावक दुती चंद, पैरा शटलर प्रमोद भगत के साथ अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, नमिता टोप्पो और अमित रोहिदास से बात की.