भुवनेश्वर:ओडिशा सरकार ने साल 2021 के लिए देश के सर्वोच्च खेल सम्मान 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' के लिए पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत के नाम की सिफारिश की है. राज्य ने साल 2021 के अर्जुन पुरस्कार के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान दीप ग्रेस एक्का के नाम की भी सिफारिश की. खेल और युवा सेवा विभाग ने खेल मंत्रालय को इन नामों की सिफारिश की है.
विभाग ने एक ट्वीट में कहा, डीएसवाईएस ने साल 2021 के लिए प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार के लिए पैरा शटलर प्रमोद भगत और वर्तमान भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान दीप ग्रेस एक्का के नामों की सिफारिश की है.