दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओडिशा सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए प्रमोद भगत का नाम भेजा - Sports news

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए ओडिशा सरकार ने एक खिलाड़ी के नाम की सिफारिश की है. पुरस्कार के लिए सरकार ने पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी के नाम की सिफारिश की.

Pramod Bhagat  Rajiv Gandhi Khel Ratna  ओडिशा सरकार  राजीव गांधी खेल रत्न  खेल पुरस्कार  Sports Awards  Sports news  खेल समाचार
पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत

By

Published : Jul 6, 2021, 2:49 PM IST

भुवनेश्वर:ओडिशा सरकार ने साल 2021 के लिए देश के सर्वोच्च खेल सम्मान 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' के लिए पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत के नाम की सिफारिश की है. राज्य ने साल 2021 के अर्जुन पुरस्कार के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान दीप ग्रेस एक्का के नाम की भी सिफारिश की. खेल और युवा सेवा विभाग ने खेल मंत्रालय को इन नामों की सिफारिश की है.

विभाग ने एक ट्वीट में कहा, डीएसवाईएस ने साल 2021 के लिए प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार के लिए पैरा शटलर प्रमोद भगत और वर्तमान भारतीय महिला हॉकी टीम की उप-कप्तान दीप ग्रेस एक्का के नामों की सिफारिश की है.

यह भी पढ़ें:IPL तक फिट हो जाऊंगा, लेकिन कप्तानी को लेकर सुनिश्चित नहीं: अय्यर

एक हफ्ते पहले, राज्य सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए दिग्गज धाविका दुती चंद को नामित किया था.

राज्य सरकार ने अर्जुन पुरस्कार के लिए ओलंपिक टीम में शामिल भारतीय हॉकी टीम के उप-कप्तान बीरेंद्र लकड़ा, द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए हॉकी कोच कालूचरण चौधरी और ध्यानचंद पुरस्कार के लिए पूर्व धावक और ओलंपियन अनुराधा बिस्वाल को भी नामित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details