दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey World Cup: ओडिशा सीएम ने खरीदा पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का पहला टिकट

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाकी वर्ल्ड कप का पहला टिकट दर्शक के तौर पर खरीदा है. हाकी इंडिया के अध्यक्ष दिलिप तिर्की ने नवीन निवास में जाकर मुख्यमंत्री को टिकट दिया.

CM Naveen patnaik purchases the first ticket of Mens Hockey World Cup from Hockey India president Dilip Tirkey  CM Naveen patnaik  Mens Hockey World Cup  Hockey India president Dilip Tirkey  मुख्यमंत्री नवीन पटनायक  हाकी वर्ल्ड कप  दिलिप तिर्की  Hockey World Cup
CM Naveen patnaik

By

Published : Nov 23, 2022, 10:20 PM IST

नई दिल्ली : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को FIH हॉकी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का पहला टिकट खरीदा. हॉकी इंडिया (Hockey India) के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की और उन्हें टिकट भेंट किया.

तिर्की ने ट्वीट किया, माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने राउरकेला और भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023का पहला टिकट खरीदा. ओडिशा के मुख्यमंत्री को टिकट देकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ओडिशा दूसरी बार पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 का आयोजन भी भुवनेश्वर में हुआ था.

पटनायक ने तिर्की के साथ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की से ओडिशा हॉकी विश्व कप का पहला टिकट पाकर खुशी हुई. आशा है कि दुनिया भर के फैंस ओडिशा में एक और हॉकी महाकुंभ देखने के लिए तैयार हैं. हमारी टीम को चीयर करने के लिए आप सभी के साथ जुड़ने के लिए तत्पर हूं.

विश्व कप 2023 का आयोजन 13 जनवरी 2023 से भुवनेश्वर और राउरकेला में होगा. भारत को इंग्लैंड, वेल्स और स्पेन के साथ पूल-डी में रखा गया है.

यह भी पढ़ें:Germany VS Japan : लगातार दूसरे दिन बड़ा उलटफेर, जापान ने चार बार की चैंपियन जर्मनी को हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details