मेलबर्न : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) दाएं पैर की चोट के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2023) से हट गए हैं. स्पेन के 19 साल के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अभ्यास के दौरान वह चोटिल हो गए. साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 16 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होगा. इसका ड्रॉ गुरुवार को है.
अल्कारेज पिछले सितंबर में यूएस ओपन में खिताब जीतने के बाद रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे. कम्प्यूटरीकृत रैंकिंग के शुरू होने के बाद वह पुरुष वर्ग में सबसे कम उम्र में शीर्ष रैंकिंग के साथ सत्र खत्म करने वाले खिलाड़ी बने थे.