दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नंबर एक कार्लोस अलकारेज ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 से हटे - ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023

टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पुरुष खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) दाहिने पैर में चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो गए.

Australian Open 2023  Carlos Alcaraz  Australian Open 2023 news  Australian Open 2023 updates  ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023  कार्लोस अल्कारेज
Carlos Alcaraz

By

Published : Jan 7, 2023, 4:26 PM IST

मेलबर्न : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) दाएं पैर की चोट के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2023) से हट गए हैं. स्पेन के 19 साल के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अभ्यास के दौरान वह चोटिल हो गए. साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 16 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होगा. इसका ड्रॉ गुरुवार को है.

अल्कारेज पिछले सितंबर में यूएस ओपन में खिताब जीतने के बाद रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे. कम्प्यूटरीकृत रैंकिंग के शुरू होने के बाद वह पुरुष वर्ग में सबसे कम उम्र में शीर्ष रैंकिंग के साथ सत्र खत्म करने वाले खिलाड़ी बने थे.

पिछले साल उनके जीत-हार का रिकॉर्ड 57-13 रहा. इस दौरान उन्होंने एकल वर्ग के पांच खिताब जीते. अल्कारेज ने ट्विटर पर लिखा, मैंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर हासिल करने के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन दुर्भाग्य से मैं नहीं खेल पाऊंगा.

यह भी पढ़ें :ऋषभ पंत के घुटने का ऑपरेशन सफल, डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने की सर्जरी

स्पेन के इस खिलाड़ी ने कहा, यह कठिन है, लेकिन मुझे उम्मीद बनाए रखनी होगी, इससे उबरना होगा और आगे देखना होगा. अल्कारेज के बाहर होने के बाद उनके हमवतन 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details