दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैम्पियंस चैलेंज की अगुवाई करेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस इवेंट में प्रतिभागियों को 15 दिनों तक एक दिन में कम से कम 2.5 किलोमीटर और अधिकतम 10 किलोमीटर तक रन करना है या फिर वॉक करना है.

#Fearless champions
#Fearless champions

By

Published : Sep 8, 2020, 3:18 PM IST

मुम्बई:भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक ट्रैक एवं फील्ड चैम्पियन हिमा दास, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद 13 से 27 सितम्बर तक आयोजित होने वाले #फ्यूचर फीयरलेस चैम्पियंस चैलेंज की अगुवाई करेंगे.

ये इवेंट फिट इंडिया मूवमेंट का एक हिस्सा है. भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर 28 अगस्त को शुरू किए गए इस इवेंट का मकसद जनमानस में फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना है. इस हाई प्रोफाइल इवेंट में देश और दुनिया से तकरीबन 15 हजार लोगों को हिस्सा लेने की उम्मीद है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस इवेंट में प्रतिभागियों को 15 दिनों तक एक दिन में कम से कम 2.5 किलोमीटर और अधिकतम 10 किलोमीटर तक रन करना है या फिर वॉक करना है.

खेल और अभ्यास कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
खेल और अभ्यास कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

ये सब दैनिक आधार पर एक्टिव लाइफस्टाल को प्रोमोट करने के लिए किया जा रहा है.

इस इवेंट को सफल बनाने और प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए अलग-अलग खेलों के देश के 15 टॉप खिलाड़ी साधारण लेकिन उपयोगी एक्सरसाइज हर दिन शेयर करेंगे.

ये ऐसे एक्सरसाइज होंगे, जिन्हें रन या वॉक के बाद दैनिक आधार पर किया जा सकता है.

इनमें सूर्य नमस्कार (पुलेला गोपीचंद, भारत के बैडमिंटन कोच), प्लैंक लेग लिफ्ट (रीथ अब्राहम, ट्रैक एंड फील्ड), सूमो स्क्वैट्स (नजीब आगा, जूडो), ऊंट/ उस्त्रान (राशपाल सिंह, मैराथन), डायनामिक हैमस्ट्रिंग स्ट्रेच (सौरभ वर्मा, बैडमिंटन) ), वॉल-सिट (निशा बाजरा, तैराकी), पुश-अप्स (तजिंदर पाल सिंह तूर, शॉटपुट), फिगर-4 स्ट्रेच (हेमा दास, स्प्रिंटर), माउंटेन क्लाइम्बर्स (अविनाश सेबल, 3000 मीटर स्टीपलचेज), बटरफ्लाई पोज (अन्नू) रानी, जेवलिन), रसियन ट्विस्ट (समीर वर्मा, बैडमिंटन), हिप ब्रिज (पूनम बेलियप्पा, 100 मीटर बाधा दौड़), साइड प्लैंक डिप्स (शिवपाल सिंह, जेवलिन), कूल-डाउन फ्लो (सुधा सिंह, 3000 मीटर स्टीपलचेज) और चंद्र नमस्कार (नीरज चोपड़ा, जेवलिन) का अभ्यास कराएंगे.

AFI के अध्यक्ष आदिल सुमिरीवाला ने कहा, "हम # फ्यूचर फीयरलेस चैम्पियंस चैलेंज को लेकर काफी रोमांचित हैं. इससे लोगों को फिटनेस को लेकर एक नई सोच पैदा करने में मदद मिलेगी. अभी हालात अच्छे नहीं हैं और ऐसे में फिटनेस कई मायनों में हमारे लिए उपयोगी साबित हो सकती है."

इस इवेंट के लिए कुल रजिस्ट्रेशन फीस 100 से 500 रुपये के बीच है. इसमें डोनेशंस भी शामिल हैं, जो कि कोरोना सम्बंधी रिहेबिलिटेशन को सपोर्ट करने वाले एनजीओ और अन्य संगठनों को दिए जाएंगे. चेरिटी पार्टनर्स में ऑस्कर फाउंडेशन, गंज, कैनकिड्स किड्सकैन और साई विश्वनाथ मेमोरियल ट्रस्ट शामिल हैं.

इस इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख गुरुवार 10 सितम्बर है.

प्रतिभागियों को अपना दैनिक रन और वॉक का डाटा अपने फोटो के साथ एक लिंक पर भेजना है, रनर्स को ये सलाह दी गई है कि वो केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details