दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईसी की बैठक के बाद साई के सामने कैम्प की तारीखों का प्रस्ताव रखेगी एनआरएआई

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने कहा है कि वो 15 जुलाई को स्थिति की समीक्षा करने के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सामने डॉक्टर कर्णी सिंह रेंज में लगाए जाने वाले कैम्प की तारीखों को प्रस्तावित करेगी.

National Rifles Association of India
National Rifles Association of India

By

Published : Jul 10, 2020, 8:09 AM IST

नई दिल्ली : साई ने बुधवार को ही कहा था कि टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी के मद्देनजर वो रेंज को खोलने जा रही है. साई ने एक बयान में कहा था कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलांस और साई द्वारा बनाई गई एसओपी का सख्ती से पालन होगा ताकि एक सुरक्षित माहौल निशानेबाजों को दिया जा सके. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को भी लागू किया जाएगा ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)

एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "हमारी रणनीति ये है कि हम 15 जुलाई को स्थिति की समीक्षा करेंगे. हमने कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई है और उस दिन हम फैसला करेंगे कि हमें ट्रेनिंग शुरू करनी है या नहीं. अब हम जानते हैं कि रेंज ओपन है सुविधाएं का इस्तेमाल किया जा सकता है.साई ने कहा कि ये रेंज उपलब्ध है."

उन्होंने कहा कि कैम्प कौन आयोजित कराएगा इसे लेकर साई से कोई विवाद नहीं है क्योंकि एनआरएआई उन 57 राष्ट्रीय खेल महासंघों में से है जिसकी मान्यता को खेल मंत्रालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रद कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो अपना प्रस्ताव साई को भेजेंगे कि वो 15 जुलाई की बैठक के बाद कैम्प आयोजित कराएंगे.

भाटिया ने कहा, "ये मामला तभी उठेगा जब हम कहेंगे कि हम इन तारीखों में कैम्प कराना चाहते हैं और वो कहें कि वो हमारा प्रस्ताव मंजूर नहीं करते. ऐसा अभी तक नहीं हुआ है. हम साई से बात कर लेंगे. हम अपना प्रस्ताव भेंजेंगे जिसमें लिखेंगे कि हम 15 जुलाई के बाद कैम्प आयोजित कराना चाहते हैं."

डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज

भाटिया ने साथ ही कहा कि मौजूदा स्थिति जल्दी सुलझनी चाहिए क्योंकि अगर सभी एनएसएफ की मान्यता रद कर दी जाएगी तो खेल प्रशासन कैसे चलेगा. उन्होंने कहा, "अगर हमें राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिलती है तो यह चिंता की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details