रांचीःक्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अब टेनिस के कोर्ट पर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. वह रांची (Ranchi) में जेएससीए (झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में एसोसिएशन की ओर से आयोजित किए जा रहे टेनिस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. पिछले तीन दिनों से चल रहे इस टूर्नामेंट की युगल स्पर्धा में धोनी और उनके जोड़ीदार सुमित बजाज फाइनल में पहुंच गए हैं.
स्टेडियम में स्थित टेनिस कोर्ट पर आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले में धोनी और सुमित बजाज की जोड़ी ने राजेश और शशि की जोड़ी को 6-0, 6-0 से हराया. फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला विनीत और कैफ की जोड़ी से होगा, जिसने सेमीफाइनल में संतोष और दीपक को 6-0, 6-4 से हराया. इसके पहले के मैच में भी धोनी और उनके जोड़ीदार सुमित ने अपने प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को 9-0, 9-0 से हराया था.