सिनसिनाटी (अमेरिका) : 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने दुनिया के नंबर एक कार्लोस अल्कराज को एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के फाइनल में हराकर एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया.
सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्काराज के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. या यूं कह लीजिए दर्शकों को सिनसिनाटी मास्टर्स फाइनल में विंबलडन फाइनल का रीमैच देखने का मौका भी मिला. हालांकि, इस बार जीत नोवाक जोकोविच की हुई.
अंत तक दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहे. एक बेहद चुनौतीपूर्ण मैच में जोकोविच ने 5-7, 7-6(7), 7-6(4) से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया. जोकोविच का यह 39वां मास्टर्स खिताब है.
पहले सेट को अल्काराज ने टाई ब्रेकर में 7-5 से अपने नाम किया. इसके बाद जोकोविच ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दोनों सेट 7-6, 7-6 से अपने नाम किए. जीत के बाद जोकोविच कोर्ट में ही लेट गए और जोरदार जश्न मनाया.
इस मैच के दौरान अल्काराज अपने हाथ में क्रैंप के कारण थोड़े परेशान दिखे. मैच हारने के बाद 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी भावुक नजर आया.