ओंटारियो (कनाडा) : 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने थकान को कारण बताते हुए अगले महीने होने वाले टोरंटो मास्टर्स, कनाडा के एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. टूर्नामेंट के आयोजकों ने ये घोषणा की है. सर्बियाई खिलाड़ी ने कनाडा का एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट चार बार जीता है. आखिरी बार उन्होंने 2018 में टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.
टूर्नामेंट वेबसाइट ने जोकोविच के हवाले से कहा-
"मैंने हमेशा कनाडा में अच्छा समय बिताया है, लेकिन अपनी टीम के साथ बात करने के बाद, हमें लगता है कि यह सही निर्णय है. मैं इस निर्णय को समझने के लिए टूर्नामेंट निदेशक कार्ल हेल को धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे वास्तव में कनाडा और टोरंटो में महान दर्शकों के सामने खेलने के अन्य अवसर मिलने की उम्मीद है."