रोम:दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को इटली ओपन के फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को 6-0, 7-6 से हराकर छठी बार इस खिताब को जीता. इसी के साथ सर्बिया के इस स्टार खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन से पहले शानदार लय में होने का सबूत दिया. वहीं, वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्विएटेक रविवार को अपना लगातार पांचवां डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीतते हुए सातवें नंबर की ओन्स जबूर को फाइनल में 6-2, 6-2 से हराकर अपना इटालियन ओपन खिताब को बरकरार रखा.
बता दें, जोकोविच ने इससे पहले सेमीफाइनल में कास्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी ने रूड पर 6-4, 6-3 की जीत के साथ करियर की 1000वीं जीत दर्ज की. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले जिमी कोनर्स (1,274 जीत), रोजर फेडरर (1,251), इवान लेंडल (1,068) और राफेल नडाल (1,051) के बाद सिर्फ पांचवें पुरुष खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें:Women T-20 Challenge: टी-20 चैलेंज में भिड़ेंगी स्मृति, हरमनप्रीत और दीप्ति की टीमें, जानें पूरी डिटेल
इगा स्विएटेक ने महिलाओं के फाइनल में ओन्स जेबुर को हराकर सेरेना विलियम्स की लगातार 27 जीत का रिकॉर्ड तोड़ा. सेरेना ने साल 2014 और 2015 में यह उपलब्धि हासिल की थी. ओन्स जेबुर भी लगातार 11 जीत के साथ फाइनल में पहुंची थी. लेकिन रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज खिलाड़ी स्वियाटेक के सामने उनकी एक नहीं चली. 20 साल की खिलाड़ी ने दोहा, इंडियन वेल्स, मियामी और अब रोम में जीत हासिल करते हुए इस सीजन में खेले गए प्रत्येक डब्ल्यूटीए 1000 जीत हासिल की है. वह वर्तमान में पिछले नौ डब्ल्यूटीए 1000 खिताबों में से पांच में सफल रही हैं.
यह भी पढ़ें:Thomas Cup 2022: भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, पहली बार खिताब पर कब्जा, देश में जश्न
स्विएटेक ने पिछले साल रोम में अपने करियर का पहला डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीता था. वह रोम में एक के बाद एक खिताब जीतने वाली नौवीं खिलाड़ी हैं और रोम में दो खिताब जीतने वाली तीसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं, जो केवल क्रिस एवर्ट और गैब्रिएला सबातिनी से पीछे हैं. दोहा, इंडियन वेल्स, मियामी, स्टुटगार्ट और रोम में खिताब जीतने के बाद स्विएटेक 2000 के दशक में लगातार पांच या अधिक टूर्नामेंट जीतने वाली चौथी खिलाड़ी हैं.