नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा है कि ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के लिए कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने में पांच महीने हैं, लेकिन जापान के एथलीटों को कैसे टीका लगाया जाएगा, इसे लेकर कोई चर्चा नहीं है.
मेहता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखे एक पत्र में कहा, "अब तक, कोई स्पष्ट नहीं है कि ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों को संक्रामक वायरस के लिए कब तक वैक्सील मिलेगा. अब तक केवल तीरंदाजों, मुक्केबाजों, पुरुष और महिला हॉकी टीम, ट्रैक और फील्ड एथलीटों ने ही जापान में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कोटा स्थान हासिल किया है."
मेहता ने टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से स्थिति का जायजा लेने और ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों के लिए कोविड-19 वैक्सीन देने का अनुरोध किया है.