दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नॉर्वे शतरंज : आनंद और गिरि की बाजी ड्रॉ, कार्लसन को बढ़त - बाजी ड्रॉ

आनंद काले मोहरो से खेल रहे थे. इस इंग्लिश वेरिएशन मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने 35 चाल के बाद ड्रॉ पर सहमति जताई.

chess  Norway Chess  Anand  indian grand master  Giri  draw  Carlsen leads  नॉर्वे शतरंज  आनंद  गिरि  बाजी ड्रॉ  कार्लसन को बढ़त
viswanathan anand

By

Published : Jun 7, 2022, 12:38 PM IST

स्टैवैगनर (नॉर्वे): भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के ‘क्लासिकल’ वर्ग में नीदरलैंड के अनीश गिरी के खिलाफ छठे दौर की बाजी ड्रॉ खेली. इस परिणाम के बाद आनंद 11.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव पर जीत दर्ज करके छह दौर के बाद 12.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.

आनंद काले मोहरो से खेल रहे थे. इस इंग्लिश वेरिएशन मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने 35 चाल के बाद ड्रॉ पर सहमति जताई. इसके बाद आर्मगेडन (सडन डेथ टाई ब्रेक) में भी दोनों ने 45 चाल तक संघर्ष करने बाद ड्रॉ खेला. आर्मगेडन के नियमों के अनुसार काले मोहरों से खेलने वाले खिलाड़ी को ड्रॉ होने पर विजेता माना जाता है.

पिछले दौर में कार्लसन को हराने वाले 52 वर्षीय आनंद अगले दौर में तैमूर राद्जाबोव से भिड़ेंगे. कार्लसन और मामेदयारोव को छोड़कर इस दौर की अन्य सभी बाजियां ड्रॉ पर समाप्त हुई. फ्रांस के मैक्सिम वाचिएर लाग्रेव ने चीन के हाओ वांग को जबकि वेस्ली सो (अमेरिका) ने नॉर्वे आर्यन तारी को सडन डेथ टाई-ब्रेक में हराया. वेसलिन टोपालोव ने आर्मगेडन में भी राद्जाबोव के साथ बाजी ड्रॉ खेली.

यह भी पढ़ें:KIYG 2021: हरियाणा का स्वर्णिम सोमवार, 10 गोल्ड जीतकर पहले स्थान पर काबिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details