लखनऊ: उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली खेल प्रतिभाओं को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में सम्मानित किया. अवध शिल्पग्राम में हुए आयोजन में 2021-22 के लिए लक्ष्मण-लक्ष्मीबाई पुरस्कार दिए गए. इस दौरान नोएडा के जिलाधिकारी व पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई समेत 12 खेल प्रतिभाओं को इस पुरस्कार से नवाजा गया. साथ ही 28 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक बर्मिंघम (ब्रिटेन) में हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक खिलाड़ी को 3.11 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र व लक्ष्मण/लक्ष्मीबाई की कांस्य की प्रतिमा दी. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, काबीना मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव आदि मौजूद रहे.
रानी लक्ष्मीबाई/ लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं
सुहास एलवाई-पैराबैडमिंटन- जिलाधिकारी नोएडा
विवेक चिकारा-पैरा तीरंदाजी-मेरठ
दीपेंद्र सिंह-पैरा शूटिंग-संभल
जनार्दन सिंह यादव-कुश्ती-गाजीपुर
मोहित यादव-हैंडबाल-लखनऊ
ज्योति शुक्ला-हैंडबाल-कानपुर नगर
नेहा कश्यप-वुशु-मेरठ
मनीषा भाटी-वुशु-नोएडा
राहुल सिंह-हॉकी-वाराणसी
तरुणा शर्मा-जूडो-मेरठ
मो. आरिफ-हॉकी-गोरखपुर
राधेश्याम सिंह-एथलेटिक्स-आजमगढ़