टोक्यो : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक बार फिर से दोहराते हुए कहा है कि टोक्यो ओलंपिक अपने तय कार्यक्रम पर ही होगा.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाक ने कहा कि आईओसी ने इस खेलों के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध है और जापान में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बावजूद इन खेलों को लेकर उसका कोई बी प्लान नहीं है.
बाक ने मेजबान देश जापान को आश्वासन दिया कि आईओसी का मानना है कि ओलंपिक स्टेडियम में 23 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक खुलेगा.
उन्होंने कहा, "यही कारण है कि इसे लेकर कोई बी प्लान नहीं है और यही कारण है कि हम इन खेलों को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं."