टोक्यो: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित करने का सुझाव जापान की ओलंपिक मंत्री ने ठुकरा दिया.
ओलंपिक कांस्य पदकधारी सेको हाशिमोटो ने शुक्रवार को कहा,"आईओसी और आयोजन समिति इन्हें रद करने या स्थगित करने पर विचार नहीं कर रही है - बिलकुल भी नहीं."
जापान की ओलंपिक मंत्री सेको हाशिमोटो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार ने सलाह दी थी कि टोक्यो ओलंपिक 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया जाए. जबकि आयोजक ओलंपिक का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार ही कराना चाहते हैं.
ट्रंप न एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा था,"उन्हें (टोक्यो ओलंपिक) एक साल के लिए स्थगित कर देना चाहिए. ये शर्मसार करने वाला है, लेकिन खाली स्टेडियम में कराने से बेहतर यही होगा."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गौरतलब कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और टोक्यो ओलंपिक आयोजक तीन महीने पहले चीन में फैले कोरोना वायरस के बाद से अपने इस बयान पर अडिग है कि ओलंपिक खेलों की शुरूआत 24 जुलाई से होगी.
माहामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस(कोविड-19) ने खेल जगत को भी काफी प्रभावित किया है. इसकी वजह से बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस सहित कई खेलों के ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले रद किए जा चुके है. इस वायरस के कारण कई अन्य खेल प्रतियोगिताओं को खाली स्टेडियम में आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है.