दुबई:आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आंद्रिया नेल्सन ने शुक्रवार को कहा, मेजबान देश न्यूजीलैंड में हाल में कोविड-19 के वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलने के बावजूद टूर्नामेंट के कार्यक्रम या स्थलों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा. महिला विश्व कप का आयोजन चार मार्च से न्यूजीलैंड में कराया जाना है, जिसमें टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मेजबान का सामना वेस्टइंडीज से होगा.
न्यूजीलैंड में हालांकि हाल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी आई है, जिससे कई पाबंदियां भी लगाई गई हैं. नेल्सन ने कहा, हम यहां पिछले कुछ समय से साल 2022 में विश्व कप की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं, जिसे पहले साल 2021 में कराया जाना था. हम निर्धारित समय के अनुसार ही चल रहे हैं और तौरंगा में शुरूआती मैच से 35 दिन और क्राइस्टचर्च में हेगले ओवल में फाइनल से 66 दिन दूर हैं.
यह भी पढ़ें:Video: क्रिकेटर्स की गलियों में 'पुष्पा' का बुखार, यूं करते दिखे डांस