चेन्नई: विश्व शतरंज संस्था फिडे ओलंपियाड क्वार्टर फाइनल में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में बीच में से नाम वापस लेने के बाद भी आर्मेनिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी. आर्मेनिया ने भारत के निहाल सरीन की अपने खिलाड़ी हाइके एम मार्टियोस्यान पर जीत के खिलाफ अपील की थी.
फिडे के चीफ कम्यूनिकेशन ऑफिसर ने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि इस समय कोई भी अनुशास्तमक कार्रवाई नहीं की जाएगी. क्वार्टर फाइनल नॉकआउट होते है इसलिए इसमें से नाम वापस लेने का प्रभाव किसी और टीम पर नहीं पड़ेगा."
पहले क्वार्टर फाइनल मैच में सरिन का मुकाबला मार्टियोस्यान के खिलाफ था. आर्मेनिया के खिलाड़ी ने जब 69वीं चाल चली थी तभी उनका इंटरनेट कनेक्शन चला गया और वो समय गंवा बैठे.
इसके बाद आर्मेनिया की टीम ने अपील की और बताया कि नेट कनेक्टीविटी अच्छी है और समस्या चेस डॉट कॉम के सर्वर में थी. आर्मेनिया के खिलाड़ी लेवोन अरोनियान ने ट्वीट किया, "तीन बार ओलम्पिक विजेता के लीडर के तौर पर मैं फिडे के हमारी अपील को ना मानने से काफी निराश हूं. भारत के खिलाफ हुए हमारे मैच में, हाइक मार्टियोस्यन ने चेस डॉट कॉम में समस्या के कारण समय गंवा दिया. हमने साबित किया है कि हमारा कनेक्शन अच्छा था."