PKL: यूपी योद्धा को मिला नया कप्तान, नीतेश कुमार को मिली टीम की कमान - pro kabaddi league
प्रो-कबड्डी लीग के सातवें सीजन में डिफेंडर नीतेश कुमार यूपी योद्धा की कप्तानी करेंगे.
नई दिल्ली: पिछले सीजन में क्वालीफायर-2 में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स से हारने वाली यूपी योद्धा की कप्तानी रेडर रिशांक देवाडिगा ने की थी. अब इस सीजन के लिए डिफेंडर नीतेश कुमार को कप्तान बनाया गया है.
नीतेश ने छठे सजीन में शानदार प्रदर्शन किया था और 25 मैचों में कुल 101 अंक अर्जित किए थे. टीम को क्वालीफायर तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा हाथ था.
यूपी के कोच अर्जुन सिंह ने नीतेश के कप्तान बनाए जाने पर कहा, "जो खिलाड़ी डिफेंस में खेलता है वो अपने रेडर को भी समय-समय पर बता सकता है. वो बता सकता है कि कौन सा खिलाड़ी क्या गलती कर रहा है."