दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीनिवास गौड़ा के दावे को इस धावक ने दी चुनौती, बना नया भारतीय उसैन बोल्ट - Srinivas Gowda

निशांत शेट्टी ने 100 मीटर की दूरी रिकॉर्ड 9.51 सेकेंड में तय कर श्रीनिवास गौड़ा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. श्रीनिवास गौड़ा ने 100 मीटर की दूरी केवल 9.55 सेकंड में तय की थी.

Nishant Shetty
Nishant Shetty

By

Published : Feb 18, 2020, 11:45 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:16 PM IST

हैदराबाद:कर्नाटक में होने वाले पारंपरिक भैंसा दौड़ में एक अन्य कम्बाला धावक ने श्रीनिवास गौड़ा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. निशांत शेट्टी नाम के एक धावक ने 100 मीटर की दूरी रिकॉर्ड 9.51 सेकेंड में तय कर ली है.

इससे पहले श्रीनिवास गौड़ा ने इस प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर की दूरी केवल 9.55 सेकंड में तय की थी. इसके बाद उन्हें केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने साई सेंटर में ट्रायल के लिए कहा था लेकिन उन्होंने ट्रायल देने से इनकार कर दिया था.

श्रीनिवास गौड़ा

आयोजकों ने कहा कि बजागोली जोगीबेट्ट्रू के रहने वाले निशांत शेट्टी ने रविवार को वेणूर कम्बाला के दौरान 28 साल के गौड़ा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

कम्बाला के आयोजकों ने ये भी बताया कि शेट्टी ने 143 मीटर की दूरी 13.61 सेकेंड में पूरी की. शेट्टी और गौड़ा के अलावा दो और प्रतिभागियों ने भी 100 मीटर की दौड़ 10 सेकेंड से कम समय में पूरी की है. अक्केरी सुरेश शेट्टी और इरवाथुरु आनंद ने भी 9.57 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की है.

निशांत शेट्टी

बता दें कि कर्नाटक के रहने वाला युवक श्रीनिवास गौड़ा ने भैसों की रेस में 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर की रेस पूरी करके तहलका मचा दिया था.

लोगों का दावा है कि युवक ने दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उसैन बोल्ट का 100 मीटर दौड़ को 9.58 सेकंड में पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड है.

उसैन बोल्ट

कंबाला रेस या भैंसा दौड़ कर्नाटक का पारंपरिक खेल है जिसमें लोग अपनी भैसों के साथ धान के खेतों में 142 मीटर की दूरी तय करते हैं.

इस दौड़ के दौरान धावकों के हाथ में भैंसों की लगाम होती है जिससे स्पष्ट है कि इस समय में जानवरों की भी अहम भूमिका होती है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details