दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निश्चल ने जीता 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन ट्रायल्स का दूसरा चरण - Lakshya Sharon

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन ट्रायल्स के दूसरे चरण के फाइनल्स में हरियाणा की निशानेबाज निश्चल ने 459.1 अंक बनाकर पहला, तेजस्विनी ने 458.1 अंक लेकर दूसरा और अंजुम मोदगिल ने 447.8 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

निश्चल
निश्चल

By

Published : Jan 12, 2021, 8:06 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा की निशानेबाज निश्चल ने मंगलवार को यहां डा. कर्णीसिंह शूटिंग रेंज पर महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन ट्रायल्स के दूसरे चरण में जीत दर्ज की.

निश्चल पहले चरण में तीसरे स्थान पर रही थी. उन्होंने दूसरे चरण के फाइनल्स में 459.1 अंक बनाकर पहले चरण की विजेता तेजस्विनी सावंत को हराया. तेजस्विनी इस चरण में 458.1 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही.

अनुभवी तेजस्विनी हालांकि ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी एक अन्य खिलाड़ी अंजुम मोदगिल को दो दिन में दूसरी बार पीछे छोड़ने में सफल रही. पंजाब की निशानेबाज मोदगिल ने 447.8 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

अंजुम मोदगिल

नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप: अर्जुन, राजीव और इशान बने चैम्पियन

ट्रैप ट्रायल्स के पहले चरण में लक्ष्य शेरोन और राजेश्वरी कुमारी पहले दिन के तीन राउंड के बाद क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में आगे चल रहे हैं.

आकाश कुशवाहा और कीर्ति गुप्ता क्रमश: जूनियर पुरुष और महिला वर्ग में आगे चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details